विधायक इरफान सोलंकी बुधवार को सपा कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है। उन्होंने डीजीपी से मुलाकात करने की भी बात कही।
समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी बुधवार को पार्टी के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है। महिला की ओर से लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए उन्होंने डीजीपी से मुलाकात करने की भी बात कही।
गौरतलब है कि जाजमऊ थाने में इरफान सोलंकी के भाई रिजवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इसके बाद बुधवार तड़के तकरीबन तीन बजे कई थानों की फोर्स ने उनका आवास घेर लिया। विधायक और उनके भाई को घर से बाहर आने के लिए कहा गया। हालांकि मौका देखकर वह लोग वहां से निकल गए। इस बीच पुलिस कई घंटों तक आवास के बाहर ही खड़ी रही।