वृंदावन पहुंचे मथुरा जिलाधिकारी नवनीत चहल का चश्मा बंदर छीन ले गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जैसे ही जिलाधिकारी का चश्मा बंदर ले गए तो मौजूद अफसरों के होश उड़ गए और चश्मा वापस लाने के प्रयास शुरू किए गए।
मथुरा डीएम नवनीत चहल वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे के बाद घटना की जानकारी लेने पहुंचे। यहां उनके साथ अन्य अफसर और पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। हालांकि इसी बीच एक बंदर आया और डीएम का चश्मा लेकर भाग गया। डीएम के साथ हुई इस घटना के बाद अफसरों के हाथ पैर फूल गए। चश्मा बरामद करने की कोशिश हुई और बंदर को खाने-पीने की चीजे दी गई। हालांकि सफलता नहीं मिली।
काफी देर की मशक्कत के बाद डीएम साहब का चश्मा वापस दिलाया जा सका। इस बीच वहां मौजूद किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।