यूपी के जिले मुरादाबाद में अमेरिकन महिला प्यार से शादी करने के लिए सात समंदर पार पहुंची है। दोनों के बीच फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी और अब गांव में पहुंचकर धूमधाम से शादी रचाई। युवक सऊदी अरब में काम करता था।
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद में प्यार के लिए सात समंदर पार महिला पहुंची हैं। युवती ने अमेरिका से इंडिया आकर प्रेमी से शादी रचाई। दोनों के बीच फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि युवती अमेरिका से इंडिया आकर युवक से शादी करने के लिए आ गई। फेसबुक पर दोनों के बीच दोस्ती हुई और प्यार परवान चढ़ने के बाद युवती युवक के गांव पहुंचकर धूमधाम से शादी रचाई। युवती अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में रहती है और युवक सऊदी अरब में काम करता था। राज्य के शहर मुरादाबाद से कुन्दरकी थाना इलाके के चंदनपुर का मामला है।