कबाड़ गोदाम में शार्ट सर्किट की वजह से लगी भीषण आग, हादसे में एक ही परिवार के 2 महिला समेत 3 बच्चों की हुई मौत

यूपी के जिले मुरादाबाद में गुरुवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तीन मंजिला इमारत में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं। बता दें कि इस परिवार में दो लड़कियों की आज शादी होने वाली है।

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब तीन मंजिला इमारत में अचानक आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की जलकर मौत हो गई। यह घटना शहर के गलशहीद थाना इलाके के असालतपुरा में गुरुवार की देर शाम की है। यहां बने तीन मंजिला मकान के गोदाम में अचानक आग लगी। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि चारों ओर फैल गई और दूसरी मंजिल पर रह रहा परिवार आग की चपेट में आ गया। इस हादसे में कबाड़ी की पत्नी, पोता, बहू और पोती समेत पांच लोगों की मौत हो गई। तो वहीं दूसरी ओर कई लोगों की भयावह हादसे से बचा लिया गया है।

एक ही परिवार के इन पांच लोगों की हुई मौत
ऐसा बताया जा रहा है कि घर के नीचे पुराने टायर के स्क्रैप का गोदाम था, जिसकी वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस मकान में कुल 12 लोग रहते थे। स्थानीय लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पर जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक आग ने अपना विकराल रूप दिखा दिया था। हादसे में मरने वालों में एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं। उनमें से सात साल की नाफिया, तीन साल का इबाद, 12 साल की उमेमे, 35 साल की शमा परवीन, 65 साल की कमर आरा हैं। आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी
Read more