मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना इलाके की नवाबपुरा की घटना हैं, जहां पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच पहले पथराव हुआ, उसके बाद फायरिंग हुई जिसकी वजह से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा।
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के मुगलपुरा थाना इलाके के नवाबपुरा में उस समय हड़कंप मच गया जब दो पक्ष पुरानी रंजिश के चलते आमने सामने आ गए। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर देसी बम से हमला कर दिया। हमले में फायरिंग के अंदर कुछ लोगों के छर्रे लगे हैं, जिसमें 2 लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा फायरिंग की घटना से इंकार किया जा रहा है। लेकिन घटनास्थल पर बिखरे हुए पत्थर इस घटना को बयान कर रहे हैं। दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक दूसरे पर फायरिंग कर दी, फायरिंग में कई लोगों की चोट आई है। घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल पहुंचकर मामले की जांच करने में जुट गया है।
एक सप्ताह पहले हुआ था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार करीब एक सप्ताह पूर्व सुलेमान और जमाल लल्ला विवाद हो गया था। दोनों परिवार आमने-सामने ही रहते हैं। देर रात को फिर घोसी समाज के लोग आपस में भिड़ गए। लालबाग चौकी के नजदीक ही दोनों पक्षों में पथराव होने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों तरफ से फायरिंग की गई और देसी बम भी फेंके गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला करने के आरोप लगाए हैं। पथराव में अनीस के घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं। आरोप है कि मुनव्वर के बच्चे जीशान, इकराम व फैजल तथा अकरम पधान के बच्चे शानू व शाहनवाज ने जमाल के घर पर हमला बोला है।
सीओ- तहरीर पर दर्ज होगी रिपोर्ट
तो वहीं अनीस का मां शाहजहां ने बताया कि हमले से सभी लोग सहम गए। पत्थर लगने से घर के शीशे टूट गए हैं। सूचना मिलने पर लालबाग पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी पहुंचे। पुलिस ने थाने पर सूचना दी जिससे थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और सड़कों पर खड़े लोगों को हटाया। नागफनी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। सीओ महीश चंद्र गौतम ने भी मौका मुआयना किया और कहा कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी तथा कड़ी कार्रवाई करेगी। सीओ ने कहा है कि लालबाग में दो पक्षों में लड़ाई हो गई थी। फायरिंग और बमबारी से इंकार करते हुए कहा है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।