यूपी के मुरादाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक कार की छत पर बैठकर स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन के मूड में है।
मुरादाबाद में सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से चलती कार को छत पर बैठ कर स्टंट करते हुए एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ। किसी जागरूक व्यक्ति ने इसे ट्विटर के माध्यम से मुरादाबाद पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुँचा दिया। जिसके बाद हरकत में आई मुरादाबाद पुलिस ने स्टंट करने वाले युवक की पहचान कर ली है और अब पुलिस उसके खिलाफ एक्शन के मूड में आ गई है।
दरअसल इस 9 सेकंड के जानलेवा स्टंट का खुलासा एक जागरूक नागरिक ने ट्वीट करके मुरादाबाद पुलिस को आगाह किया था और ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई थी। कहा गया था जो गाड़ी पर स्टंट करके दूसरे लोगो के लिए खतरा बन रहा हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। वीडियो सामने आने के बाद मुरादाबाद एसपी ट्रैफिक ने इस वीडियो की पड़ताल करने की बात कही है। इस वीडियो में एक युवक पंजाबी गाने चला कर चलती कार से बाहर निकलते हुए अपनी जान पर खेलते हुए गाड़ी के ऊपर चढ़कर स्टंट करता हुआ सामने आया है।