यूपी के मुरादाबाद में टोल प्लाजा पर किसानों की दबंगई सामने आई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बीच सीओ के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
मुरादाबाद के टोल प्लाजा पर किसानों की दबंगई का वीडियो सामने आया। किसान नेताओं वा कार्यकर्ताओं का फ्री टोल करवाने को लेकर हंगामा किया। दर्जनों हूटर लगी गाड़ियों से बड़ी तादाद में किसान टोल प्लाजा पर इकट्ठा हुए।
भारतीय किसान यूनियन तोमर ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने टोल मेनेजर को धमकी भी दी गई। उन्होंने कहा कि आगे से टोल प्लाजा पर गाड़ी रोकी तो अंजाम बुरा होगा। इसी के साथ ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। किसान नेता का आरोप है कि टोल प्लाजा पर कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था। मामले में सीओ के हस्तक्षेप के बाद शांति बहाल की जा सकी। इस बीच टोल प्लाजा फ्री कराने को लेकर हुई तीखी नोंकझोंक में यात्रियों को जाम का सामना करना पड़ा। यहा पूरी घटना मुरादाबाद के थाना मुंडापांडे इलाके के टोल प्लाजा से सामने आई।