जहरीली शराब पीने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत, कईयों की हालत गंभीर

उधर, पुलिस ने ग्रामीणों और आसपास के लोगों से पूछताछ की है। इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन इलाके में सर्च अभियान चला रहा है ताकि ये पता लगाया जा सके कि रविवार को इस ठेके से और किन-किन लोगों ने शराब पी थी। जिससे समय रहते उनका इलाज कराया जा सके। ग्रामीणों के मुताबिक, जिन 9 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 5 का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
 

आजमगढ़: यूपी में आजमगढ़ से बड़ी खबर है। यहां जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई। जबकि 12 लोगों की हालत गंभीर है। इनमें से कुछ की आंख की रोशनी चली गई है। यह पूरी घटना माहुल कस्बे में रविवार रात की है। सूत्रों ने बताया कि जिस ठेके से ग्रामीणों ने शराब खरीदी है। वह ठेका बाहुबली पूर्व सांसद और मौजूदा सपा प्रत्याशी रमाकांत यादव के भतीजे रंजेश का है। ठेका माहुल पुलिस चौकी के बगल में है।

यूपी में चुनाव के बीच जहरीली शराब से हुई इन मौतों को लेकर हाहाकार मच गया है। DM, SP समेत सीनियर अफसरों की टीम माहुल पहुंच गई है। DM अमृत त्रिपाठी ने बताया कि 5 लोगों की मौत रिपोर्टेड है। कुछ की हालत गंभीर है। उनमें से 4 को CHC से जिला हॉस्पिटल में रेफर किया गया है। उनका इलाज चल रहा है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि किन-किन लोगों ने इस ठेके लेकर शराब पी है। ठेके का सेल्समैन पकड़ा जा चुका है। उससे पूछताछ की जा रही है। दोषियों पर NSA की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस चला रही सर्च ऑपरेशन
उधर, पुलिस ने ग्रामीणों और आसपास के लोगों से पूछताछ की है। इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन इलाके में सर्च अभियान चला रहा है ताकि ये पता लगाया जा सके कि रविवार को इस ठेके से और किन-किन लोगों ने शराब पी थी। जिससे समय रहते उनका इलाज कराया जा सके। ग्रामीणों के मुताबिक, जिन 9 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 5 का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

जबकि 4 शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतक एक ही पंचायत क्षेत्र के अलग-अलग वॉर्ड के थे। जिन 12 लोगों की तबीयत गंभीर है। वह भी अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। SP अनुराग आर्य ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।

शराब पीने के बाद शुरू हुई खून की उल्टियां
ग्रामीणों ने बताया कि रविवार रात को माहुल के सरकारी ठेके से आसपास के लोगों ने शराब पी थी। शराब पीने के कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। कुछ लोगों को खून की उल्टियां शुरू हो गईं। आनन-फानन में परिजन उनको नजदीकी अस्पताल ले गए। जब आसपास के कई लोगों को एक ही जैसी दिक्कतें हुई तो परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। धीरे-धीरे पता चला कि सभी ने एक ही ठेके से एक ही ब्रांड की शराब खरीदकर पी थी। इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अमला हरकत में आया। सोमवार सुबह तक जहरीली शराब से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 12 की हालत गंभीर है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी