यूपी के मुरादाबाद में किसानों की समस्याओं को लेकर सांसद डॉ. एसटी हसन ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान जिलाधिकारी को तमाम समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई।
मुरादाबाद: सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने क्षेत्र के लोगों के साथ जाकर जिलाधिकारी से मुलाकात की। जिलाधिकारी से यह मुलाकात शहर की प्रमुख समस्याओं को लेकर की गई।
जिलाधिकारी ने सपा सांसद से मुलाकात के बाद तमाम समस्याओं का निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया। डॉ एसटी हसन ने बताया कि क्षेत्र में आवारा पशुओं से किसानों को परेशानी हो रही है। इसी के साथ मुस्लिम मुसाफिरखाने को लेकर जिलाधिकारी से बातचीत की गई। जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय पर हुई इस मुलाकात के बाद सपा सांसद ने मीडियो को भी संबोधित किया। उन्होंने बताया कि तमाम समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही क्षेत्र को लोगों को इन समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा।