यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में एक बार फिर प्रदेश के भीतर कोरोना कर्फ्यू लागू करने का निर्णय लिया है। सीएम योगी ने टीम 9 के साथ हुई बैठक में निर्देश दिए हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना (Covid 19) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दिसम्बर माह में दोगुनी रफ्तार से बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर कोविड की तीसरी लहर (Covid third wave) के आने की ओर इशारा कर रही है। इसी के चलते यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) ने प्रदेश में एक बार फिर प्रदेश के भीतर कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) लागू करने का निर्णय लिया है। सीएम योगी ने टीम 9 (Team 9 meeting) के साथ हुई बैठक में निर्देश दिए हैं।
25 दिसम्बर से लागू होगा कोरोना कर्फ्यू
शुक्रवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 9 के अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में एक बार फिर रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू करने का निर्देश दिया। सीएम योगी ने बैठक में कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में कुछ कड़े कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शनिवार 25 दिसंबर से प्रदेशव्यापी रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया जाए।
रात 11 बजे से लागू होगा कोरोना कर्फ्यू, शादी समारोह में 200 लोग हो सकते हैं शामिल
25 दिसम्बर से लागू होने वाला रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू हर दिन रात्रि 11 बजे से प्रातः 05 बजे तक लागू होगा। इसके साथ ही सीएम योगी ने निर्देश दिए कि इस बीच उत्तर प्रदेश में होने वाले शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल का साथ अधिकतम 200 लोगों के भागीदारी की अनुमति हो। इतना हज नहीं, कार्यक्रम के आयोजनकर्ता इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को देगा।
1.91 लाख सैम्पल्स की हुई जांच, 49 मरीज आए सामने
शुक्रवार को टीम 9 के साथ हुई बैठक के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को कोरोना के बढ़ते केस को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसी बीच प्रदेश सरकार की ओर से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में राज्य के भीतर 1.91 लाख सैम्पल्स की जांच की गई, जिनमें से 49 नए मरीजों की संख्या दर्ज की गई है। यूपी में स्वास्थ्य विभाग विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार सक्रियता बरती जा रही है। इसी सक्रियता के चलते अस्पतालों में भर्ती 12 कोरोना मरीजों को बीते 24 घंटे में स्वस्थ होने के बाद डिस्चसर्ज किया गया। लिहाजा, उत्तर प्रदेश में अब कोविड से एक्टिव केस की संख्या 266 तक पहुंच गई है। जबकि 16 लाख 87 हजार 657 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। आज 37 जिलों में एक भी कोविड मरीज शेष नहीं है।