यूपी के नोएडा में एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला गार्ड को जमकर गालियां दे रही है। महिला का वीडियो सामने आने के बाद लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं।
नोएडा के सेक्टर 126 थाना अंतर्गत क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला गार्ड से गाली-गलौज कर रही है। महिला का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
यह वीडियो 126 थाना अंतर्गत क्षेत्र के जेपी सोसाइटी का बताया जा रहा है। जब गार्ड को गेट खोलने में देरी हुई तो महिला आग बबूला हो गई। इस बीच उसने गार्ड से जमकर बदतमीजी की और गाली दी। वहां खड़े लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।