यूपी के बांदा जनपद में नशे की हालत में कुछ लोग बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर डांस करते नजर आए। वीडियो वायरल होने के बाद मामले में कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
यूपी के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर कुछ युवकों द्वारा शराब के नशे में डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद मामले में बांदा पुलिस की ओर से जांच और कार्रवाई का आदेश दिया गया है।
मामले को लेकर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस टीम जांच में लगी हुई है। जल्द ही हुडदंगाई करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। जिस तरह से लोगों के द्वारा सार्वजनिक जगह पर शराब पीकर यह हरकत की गई वह बिल्कुल भी ठीक नहीं है।