मुरादाबाद की आकाश रेजीडेंसी की एक लिफ्ट में महिला पर कुत्ते ने हमला कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सोसाइटी में कुल 380 परिवार रहते हैं और इसमें 39 घरों में कुत्ते पाले जा रहे हैं।
नोएडा और गाजियाबाद के बाद अब मुरादाबाद के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित आकाश रेजीडेंसी अपार्टमेंट से लिफ्ट में पालतू कुत्ते के हमले की घटना पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। हालांकि गनीमत ये रही कि कुत्ते ने लिफ्ट में पहले से मौजूद शिल्पी गुप्ता नाम की महिला को काटा नही , लेकिन अपने मालिक के साथ लिफ्ट में घुसते ही कुत्ते ने हमला बोल दिया।
कुत्ते की मालकिन अगर समय रहते उसका पट्टा नही खिंचती तो बड़ी घटना हो सकती थी। आपको बात दें कि यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में जो कैद हो गया। यह पूरा वीडियो बेहद डरावना है, क्योंकि कुत्ते ने शिल्पी गुप्ता के ऊपर हमला बोलते ही वह उनके ऊपर चढ़ गया और तेजी से भोंकते हुए काटने की कोशिश की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आकाश रेजीडेंसी में कुल 380 परिवार रहते है, जिनमें से 39 घरों में कुत्ते पाले जा रहे है।