पीएम मोदी ने गंगा विलास क्रूज को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर शुक्रवार को रवाना किया। इस दौरान उन्होंने टेंट सिटी का भी उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में सीएम योगी भी शामिल रहें।
पीएम मोदी ने शुक्रवार को गंगा विलास क्रूज को 3200 किलोमीटर की यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस क्रूज में 5 स्टार होटल के जैसी ही सुविधाएं यात्रियों को मिलने वाली हैं। क्रूज में 18 लग्जरी सुईट्स के साथ ही स्पा समेत कई चीजों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
3200 किमी की यह यात्रा काशी से बोगीबील तक 3200 किलोमीटर की होगी। रोमांचक यात्रा में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक शामिल होंगे। काशी से बोगीबील तक जाने वाला यह क्रूज 15 दिनों तक बांग्लादेश से गुजरेगा। इसके बाद यह असम से ब्रह्मपुत्र नदी से डिब्रूगढ़ तक जाएगा। यात्रा के दौरान यह क्रूज यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और असम की तकरीबन 27 नदियों से होकर गुजरेगा।