अखिल भारतीय शिक्षा समागम में नई शिक्षा नीति पर होगा मंथन, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन

पीएम मोदी वाराणसी में कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे। इस आयोजन को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलग-अलग जगहों से लोग पहुंचे हुए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को नई शिक्षा नीति की आधारशिला रखने के साथ ही बदलते बनारस को सौगात देने के लिए आने वाले हैं। करीब सवा चार घंटे के दौरे में पीएम मोदी सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए मिड डे मील बनाने वाली अक्षय पात्र रसोई का उद्घाटन करेंगे। 
इसके बाद प्रधानमंत्री अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और सम्मेलन केंद्र- रुद्राक्ष पहुंचेंगे, यहां वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा पहुंचेंगे, जहां वे 1774.34 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। करीब बीस हज़ार लोगो को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान यहां  खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी पूरी हो चुकी 553.76 करोड़ रुपये की 30 योजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे। साथ ही जनता के लिए 1220.58 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video