पहले UP में सूरज डूबते ही निकल पड़ते थे कट्टा लहराने वाले: PM मोदी

शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी के शाहजहांपुर पहुंचकर गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। इस बीच उन्होंने अपने संबोधन के दौरान विकास का मुद्दा उठाते हुए विपक्ष पर तंज कसा। पीएम मोदी ने कहा कि पहले सूरज डूबता था तो कट्टा लहराता था। अब वो सरकार चली गई है, अब अपराधियों की शामत आ गई है।

शाहजहांपुर: शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने यूपी के शाहजहांपुर पहुंचकर गंगा एक्सप्रेस-वे (ganga express way) का शिलान्यास किया। इस बीच उन्होंने अपने संबोधन के दौरान विकास का मुद्दा उठाते हुए विपक्ष पर तंज कसा।  उन्होंने सीएम योगी (CM Yogi adityanath) के विकास कार्यों से खुश होकर उनकी तारीफ की। इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने योगी सरकार के कार्यकाल में जिस तरह से अपराधियों पर लगाम लगाई, उसे बताते हुए इशारों इशारों में विपक्ष पर भी तंज कसा। 

यूपी की जनता ने अपराधियों की सरकार भगाई है
पीएम मोदी ने कहा कि पहले सूरज डूबता था तो कट्टा लहराता था। अब वो सरकार चली गई है, अब अपराधियों की शामत आ गई है। उन्होने कहा कि यूपी में पहले दंगा होता था, जमीन पर कब्जा होता था और गुंडागर्दी होती थी, लेकिन योगी सरकार में अब ऐसा कुछ नहीं होता।

हमारी नीतियों से छोटे किसानों को लाभ- पीएम
पीएम ने आगे कहा कि पहले यहां रात में इमरजेंसी की जरूरत होती थी तो हरदोई शाहजहांपुर के लोगों को लखनऊ कानपुर दिल्ली भागना पड़ता था। यहां अस्पताल भी नहीं थे और सड़कें भी नहीं थीं। लेकिन अब यहां मेडिकल कॉलेज भी हैं, सड़कें भी हैं। ऐसे ही होता है दमदार काम, ईमानदार काम। जो भी समाज में पीछे हैं पिछड़ा हुआ है उसे सशक्त करना विकास का लाभ उस तक पहुंचाना हमारे सरकार की प्राथमिकता है। यही भावना हमारी किसानों से जुड़ी नीति में भी दिखती है। बीज से बाजार तक की जो नीति हमने बनाई है वो छोटे किसानों को देखकर बनाई है। पीएम सम्मान निधि के तहत जो पैसे सीधे अकाउंट में पहुंचे हैं उसका सीधा लाभ छोटे किसानों को हुआ है। उन्हें हम किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा से जोड़ रहे हैं। हमारी मकसद सिंचाई के रकबे में विस्तार करना और टेक्नोलॉजी में वृद्धि करने से है। हमारा प्रयास गांव के पास ही ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का है जिससे जल्दी खराब होने वाली सब्जियों की खेती ज्यादा हो और जल्द उनकी फसल बाजार में पहुंच जाए। इससे फूड प्रोसेसिंग यूनिट को फायदा होगा और गांव में ही बाजार मिलेगा।

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी
Read more