चौबेपुर थाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक प्रधान के द्वारा थाने में घुसकर दबंगई की जा रही है। प्रधान थाने में एक पुलिसकर्मी को वर्दी उतरवाने की भी धमकी दे रहा है।
वाराणसी में खुद को भाजपा नेता बताने वाले एक शख्स ने पुलिस वालों को वर्दी उतरवाने की खुलेआम धमकी दी। थाने के अंदर घुसकर दरोगा और सिपाहियों के साथ हाथापाई भी की। उसके बाद यह पूरी घटना CCTC कैमरे में कैद हो गई। वहीं, इसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।मामला वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र का है। यहां बाइक से एक छोटी बच्ची को धक्का लगने पर विवाद खड़ा हो गया। कहासुनी बढ़ने पर बच्ची के परिजनों ने बाइक वाले जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को लेकर थाने आई तो यहां पर बात और बढ़ गई।