लखनऊ विश्वविद्यालय में नैक सर्वे टीम के वापस जाते ही एक बार फिर से छात्रों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है। छात्रा हॉस्टल की बढ़ी फीस वापसी की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार 25 जुलाई को छात्रावास के छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्र यहां छात्रावास की बढ़ी फीस वापसी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
आपको बता दें कि तीन दिवसीय नैक सर्वे के लिए आई टीम के यहां से रवाना होते ही छात्रों का विरोध प्रदर्शन फिर से शुरू हो गया है। जबकि नैक के सर्वे के दौरान सभी हॉस्टलों का निरीक्षण भी किया गया था। उस दौरान तमाम अच्छाइयां गिनाई गई थी। हालांकि टीम के वापस जाते ही छात्र फिर से तमाम मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते दिखाई पड़े।