यूपी के रायबरेली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां छेड़छाड़ का विरोध करना बारातियों को भारी पड़ गया और उनकी जमकर पिटाई की गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है।
रायबरेली में छेड़छाड़ का विरोध करना बारातियों को भारी पड़ गया। यहां गांव के ही दबंगों ने बारातियों को जमकर पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना जगतपुर थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव की बताई जा रही है।
वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि प्रकरण का संज्ञान थाना जगतपुर पुलिस ने ले लिया है। घटना बीति रात्रि की है। सूचना पर तत्काल घायल व्यक्तियों उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया था, जिनकी स्थिति सामान्य है। प्रभारी निरीक्षक जगतपुर को प्राप्त तहरीर पर जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।