BJP छोड़ने वाले नेताओं पर राजू श्रीवास्तव का तंज, नेताओं को लेकर कही ये बड़ी बात

गौरतलब है कि यूपी में 18वें विधानभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और 403 विधानसभा सीटों पर 7 चरण में इलेक्शन होने हैं। 10 मार्च को तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौन यूपी की कमान संभालेगा। वहीं, जिन सात चरणों में वोटिंग होनी हैं, वह तारीखें हैं- 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दलबदल की राजनीति जारी है। वोटिंग डे से पहले ही सभी दलों के नेता इधर-उधर भागने में लगे हैं। इसी बीच भाजपा में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य सहित कई नेताओं का पार्टी छोड़कर सपा (SP) में शामिल होना भी भाजपा को दगा दे गया। ऐसे में हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) और दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) के अपने तरीके से मजे लिए।

10 मार्च को तस्वीर साफ
गौरतलब है कि यूपी में 18वें विधानभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और 403 विधानसभा सीटों पर 7 चरण में इलेक्शन होने हैं। 10 मार्च को तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौन यूपी की कमान संभालेगा। वहीं, जिन सात चरणों में वोटिंग होनी हैं, वह तारीखें हैं- 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च।

पिछली बार प्रचण्ड बहुमत से आई थी बीजेपी
साल 2017 में 17वीं विधानसभा के लिए भी 7 चरणों में चुनाव हुए थे। उस दौरान बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर, तीन चौथाई बहुमत हासिल कर इतिहास रचा था। वहीं, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन ने 54 सीटें जीती थीं। इसके अलावा, मायावती की बीएसपी 19 सीटों तक ही सीमित थी। 2022 के चुनाव में सीधा मुकाबला सपा और भाजपा का माना जा रहा है। वहीं, बीजेपी सीएम योगी और पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है।
 

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी