लखनऊ में आयोजित किसान महापंचायत में राकैश टिकैत पहुंचे। उन्होंने ऐलान किया कि यदि किसानों की समस्याओं को नहीं सुना जाता है तो किसान राजभवन का घेराव करेंगे।
संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले लखनऊ के ईको गार्डेन में किसान महापंचायत का आयोजन हुआ। इस दौरान वहां पर किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि यदि सरकार के नुमाइंदे निर्धारित समय तक मंच पर आकर महापंचायत के किसानों से बात नहीं करते हैं तो किसान राजभवन का घेराव करेंगे। उनके इतना कहने मात्र से ही किसानों ने तैयारी शुरू कर दी।
इस बीच किसानों ने चेतावनी भी दी कि उन्हें रोकने की कोशिश न की जाए। किसान रुकने वाले नहीं है। न तो वो दिल्ली जाने से रुके थे न ही लखनऊ आने से रुके हैं। किसानों को राजभवन पहुंचने से भी कोई नहीं रोक सकता है। राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है। सरकार कभी खेतों में कटीले तारों पर प्रतिबंध लगाती है तो कभी ट्रैक्टर ट्रॉली पर। लेकिन किसानों की समस्या का हल नहीं निकाला जा रहा।