राम गोपाल यादव का योगी-मोदी पर तंज, बोले- 'सत्ता इनके हाथ में रही तो देश सुरक्षित नहीं होगा'

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण के ब्यान पर राम गोपाल ने कहा कि अगर सपा चुनाव में जीती तो जीत का सैहरा रमजान के ऊपर होगा और पाकिस्तान ख़ुश होगा उस पर कहा - खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे इस पर हम क्या कहें। अब इन्हें कुछ नहीं सूझ रहा है तो यही कहेंगे जनता उन्हें खदेड़ रही है तो अब क्या कहेंगे

मैनपुरी: बीजेपी की ओर से संकल्प पत्र में बिजली को लेकर होने वाली बड़ी घोषणा को लेकर के कहा कि अगर करना होता तो कर नहीं देती पहले ही वह तो सरकार में है। चाहे तो कर सकते हैं। घोषणा क्या है, लेकिन उन्हें करना नहीं था डर के मारे कुछ भी कर सकते हैं अब उनकी बात पर कोई भरोसा नहीं करता है। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण के ब्यान पर राम गोपाल ने कहा कि अगर सपा चुनाव में जीती तो जीत का सैहरा रमजान के ऊपर होगा और पाकिस्तान ख़ुश होगा उस पर कहा - खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे इस पर हम क्या कहें। अब इन्हें कुछ नहीं सूझ रहा है तो यही कहेंगे जनता उन्हें खदेड़ रही है तो अब क्या कहेंगे


असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले पर कुछ भी बोलने से किया इनकार मीडिया पर नाराज होते आए नजर

पोस्टल बैलट विकलांग और जो 80 साल के लिए भेजे जाएंगे उनके फॉर्म भरने से लोगों से किया मना कहा कि अगर यह फॉर्म भरवाने जाएंगे तो खुद वोट डालेंगे। मुख्यमंत्री के ठोक दो वाले बयान पर कहा कि केवल थोक दो तो ठोकने लगी पुलिस और बाबा की वाहवाही लूटने के लिए कोई अकेला जा रहा है। पुलिस ने कभी पैर में गोली मार दी तो कभी सीने में मर गया तो एनकाउंटर।


रामगोपाल ने बीजेपी पर साधा निशाना कहा कि अतीत में विभाजन करने वाली बात हुई तो देश बट गया और अब ये काम फिर सुरु कर रहे हैं। दुबारा कैहते कुछ और हो और बौखलाहट में करते हैं। कुछ और यह ऐसे लोग हैं ज्यादा दिन सत्ता में रहेंगे तो देश भी सुरक्षित नहीं रहेगा हर बात में पाकिस्तान को ले आते हैं मैं कहता हूं पाकिस्तान पर हमला करके उसको नष्ट कर दो अगर ताकत हो आपको हम आपके साथ है। चीन जो रोजाना हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है उस पर एक शब्द नहीं बोल सकते बल्कि चीन के कब्जे को सही करने के लिए बयान और दे देते हैं।

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी
Read more