श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर आकार ले रहा है। राम मंदिर को लेकर अब तक कितना काम हो चुका है, इस बारे में राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने एशियानेट न्यूज (Asianet News) के राजेश कालरा को कई अहम बातें बताईं।
नई दिल्ली/अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर आकार ले रहा है। मंदिर का निर्माण 5 अगस्त, 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए भूमि पूजन के बाद से ही प्रारंभ हो गया है। तब से अब तक मंदिर की मजबूत नींव तैयार हो चुकी है और आगे का काम चल रहा है। राम मंदिर को लेकर अब तक कितना काम हो चुका है, इस बारे में जानने के लिए एशियानेट न्यूज (Asianet News) के राजेश कालरा ने मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा से बातचीत की। उन्होंने मंदिर निर्माण में आने वाली चुनौतियों के साथ ही भगवान राम के सूर्य कनेक्शन, मंदिर में लगने वाले खास पत्थरों, मुख्य द्वार की शैली, मंदिर के डिजाइन, अगले 2 साल में तीर्थयात्रियों को अयोध्या में मिलने वाली सुविधाओं के साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के हाइटेक प्लान को लेकर भी बात की। वीडियो में देखें, नृपेन्द्र मिश्रा का Exclusive इंटरव्यू..