सरकार को शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देना चाहिए। स्थानीय रिक्शा चालकों से जब यह सवाल किया कि अगर आपको 1 दिन का मुख्यमंत्री बना दिया जाए तो आप सबसे पहले क्या करेंगे। उनका कहना है कि हम अगर एक दिन के मुख्यमंत्री बनते हैं तो हम प्रदेश की दशा और दिशा दोनों ही बदल देंगे।
मथुरा : अपने सीएम को लेकर मथुरा के जब रिक्शा चालकों से बात की तो रिक्शा चालकों ने प्रदेश में योगी सरकार आने की बात कही। सरकार को शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देना चाहिए। स्थानीय रिक्शा चालकों से जब यह सवाल किया कि अगर आपको 1 दिन का मुख्यमंत्री बना दिया जाए तो आप सबसे पहले क्या करेंगे। उनका कहना है कि हम अगर एक दिन के मुख्यमंत्री बनते हैं तो हम प्रदेश की दशा और दिशा दोनों ही बदल देंगे। भ्रष्टाचार जड़ से खत्म कर देंगे अपराधियों को जेल में डाल देंगे। प्रदेश की जनता को बेहतर से बेहतर सेवाएं देने का काम करेंगे।