यमुना एक्सप्रेस वे पर अज्ञात वाहन से टकराई रोडवेज बस, भीषण सड़क हादसे में 26 यात्री हुए घायल

यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार की सुबह अज्ञात वाहन और रोडवेज बस की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 26 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। रोडवेज बस में कुल 56 यात्री सवार थे। घटना की जानकारी पुलिस को ग्रामीणों ने दी।

औरैया: यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसों का कहर देखने को मिल रहा है। लगातार आ रही सड़क हादसों की सूचना के बीच एक बार फिर एक्सप्रेस वे पर वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हुई। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के एरवाकटरा थाना क्षेत्र में देर रात करीब एक बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर नगला दौलत गांव के पास माइल नम्बर 136 पर अज्ञात वाहन से रोडवेज बस की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें 26 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। तो वहीं सात की हालत बहुत ही गंभीर बताई जा रही है। जिनको सैफई मिनी पीजीआई में रेफर कर दिया गया। इस रोडवेज बस में कुल 56 यात्री सवार थे। भीषण टक्कर की आवाज सुन ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू करते हुए सवारियों को बस से निकाला और यूपीडा की एम्बुलेंस की सहायता से सभी गंभीर घायलों को उपचार के लिये सैंफई व अन्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एरवाकटरा में भिजवाया। 

01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज