यूपी के शामली में डीएम के आदेश के बावजूद स्कूल खुले होने का मामला सामने आया। प्रधानाचार्या के द्वारा बताया गया कि उन्हें आदेश देर से मिला था इसी के चलते स्कूल बंद नहीं था।
शामली में जमकर डीएम के आदेशों की धज्जियां उड़ती हुई देखी गईं। डीएम की ओर विद्यालयों को आदेश जारी किया गया था कि ठंड के चलते दो दिनों का अवकाश रहेगा। लेकिन सरती देवी राजा राम स्कूल में आदेश के बावजूद बच्चों को बुलाकर पढ़ाई करवाई जा रही है। बच्चे ठंड में ठिठुरते हुए यहां स्कूल पहुंच रहे हैं।
स्कूल प्रशासन की ओर से यहां जमकर डीएम के आदेशों की अनदेखी की जा रही है। वहीं स्कूल प्रिंसिपल मधु शर्मा का कहना है कि हमको आदेश लेट मिला था। जिसकी वजह से ध्यान नहीं दिया गया। हम धीरे-धीरे बच्चों की छुट्टी कर रहे हैं।