सपा सांसद शफीकुर्रमान बर्क ने आजम खां पर हो रहे एक्शन के बाद निशाना साधा। उन्होंने अरविंद केजरीवाल के बयान को लेकर कहा कि नोटों पर भगवान की फोटो लगने से वह सिर्फ हिंदू धर्म का रह जाएगा।
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने आजम खां पर हुई कार्रवाई को लेकर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि सब कुछ सरकार के इशारे पर हो रहा है। ज्ञात हो कि आजम खां को कोर्ट की ओर 3 साल की सजा दी गई है। इसी के साथ आजम खां की सदस्यता को समाप्त करने के लिए पत्र भी लिखा गया है।
अरविंद केजरीवाल के नोटों वाले बयान को उन्होंने गलत बताया। उन्होंने कहा कि नोटों पर देवी-देवताओं की तस्वीर लगी होने से वह हिंदू धर्म की हो जाएगी। शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि इस तरह के बयान देकर माहौल खराब करने का प्रयास किया जाता है।