यूपी के सीतापुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डीएम और एसपी का काफिला गुजरने के दौरान एक ई रिक्शा पलट जाता है। हालांकि इसके बावजूद अधिकारी वहां नहीं रुकते।
सीतापुर में जिला प्रशासन के अधिकारियों की संवेदनहीनता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डीएम और एसपी का काफिला जहांगीराबाद चौराहे से निकल रहा है। इस बीच एक ई-रिक्शा गिर जाता है और उसमें बैठी सवांरियां नीचे दब जाती है। हालांकि यह हादसा होने के बाद भी अधिकारी नहीं रुकते।
गौरतलब है कि लगातार हो रही बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया है। गड्ढों के चलते आए दिन सड़क हादसे भी हो रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को एक हादसे का वीडियो वायरल हुआ। इसमें अधिकारियों की संवेदनहीनता जमकर उजागर हुई। ई रिक्शा पलटने के बाद भी अधिकारी नहीं रुके और वह आगे निकल गए।