लव जेहाद का शिकार बनी छात्रा ने की आत्महत्या, मुस्लिम युवक के शादीशुदा होने की जानकारी मिलने के बाद उठाया कदम

मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके की रहने वाली एक मुस्लिम दंपत्ति ने अपने परिजनों और पुलिस की ज्यादतियों से परेशान होकर अब हिंदू धर्म अपनाने की मांग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगाई है। इनका कहना है कि इनका विश्वास मुस्लिम समाज के उन संगठनों से उठ गया है। जो मुसलमानो के लिए बड़ी बडी बाते करते है।
 

मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके की रहने वाली एक मुस्लिम दंपत्ति ने अपने परिजनों और पुलिस की ज्यादतियों से परेशान होकर अब हिंदू धर्म अपनाने की मांग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगाई है। इनका कहना है कि इनका विश्वास मुस्लिम समाज के उन संगठनों से उठ गया है। जो मुसलमानो के लिए बड़ी बडी बाते करते है।

एआईएमआईएम के पूर्व जिला जिला अध्यक्ष मोहम्मद रुवेद साबिर और इनकी पत्नी समीना परवीन ने मुरादाबाद एसएसपी के सामने पेश होकर न्याय की गुहार लगाते हुए धर्म परिवर्तन करने तक की बात अपने शिकायती पत्र में लिखी है। कैमरे के सामने आकर भी हिन्दू धर्म मे आस्था जताते हुए धर्मपरिवर्तन की बात दोहराई है।

एआईएमआईएम के पूर्व जिला जिला अध्यक्ष मोहम्मद रुवेद और उनकी पत्नी समीना परवीन ने संयुक्त रूप से सामने आकर धर्म परिवर्तन करने की बात कही है। इस दंपति का आरोप है कि उन्हें रुवेद की बहन-बहनोई ने फर्जी मुकदमों में फंसा दिया है। और इस साजिश में उनके पिता भी शामिल है। उन्हें संम्पति से अलग करने के लिए एक षडयंत्र के तहत झूठे मुकदमो में फंसा कर परेशान किया जा रहा है। जिस मकान में वो इस समय रह रहे है। उसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है। वो थाना पुलिस और महिला थाना पुलिस के पास जाकर थक गए है लेकिन उनका पक्ष नही सुना जा रहा है। थक हार कर जब वो मुस्लिम संगठनों और धर्म गुरुओं के पास मदद के लिए पहुँचे तो उन्हें वहां से भी कोई मदद नही मिली है।  इसलिए उन्होंने अब प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से न्याय को गुहार लगाते हुए धर्म परिवर्तन करने की बात कहते हुए लिखित में एक पत्र एसएसपी मुरादाबाद को सोपा है।

वहीं, इस मामले में रुवेद के पिता साबिर हुसैन का बयान सामने आया है। साबिर हुसैन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि रुवेद की मां का इंतकाल हो गया है।  मारने से पहले उन्होंने अपनी सारी रजिस्टर्ड वसीयतनामा 60 गज़ जमीन अपनी बेटियों के नाम कर दी है। उन्होंने कहा कि रुवेद अगर धर्म परिवर्तन करना चाहता है तो कर सकता है हम को कोई आपत्ति नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 120 गज जमीन है उसकी मां मर चुकी है। 60 गज जमीन उनके नाम थी जो अब उनकी बेटियों के पास है और 60 गज़ जमीन मेरे पास है। यह मेरा हक है मैं अपने बेटे को जमीन दूं या ना दूं,साबिर हुसैन ने कहां रुवेद फर्जी मुकदमे मुझ पर लगवाने की  कोशिश करता है। कई बार फर्जी एप्लीकेशन दे चुका है। उन्होंने कहा रुवेद मुझसे  जमीन लेना चाहता है। मगर मैं ऐसा नहीं चाहता जिसकी वजह से वह मेरे खिलाफ फर्जी तरीके से मुकदमे लिखवा रहा है। लगातार झूठे फर्जी मुकदमे लगवा रहा है। जिससे कि मैं तंग आकर उसे जमीन दे दूं मगर मैं ऐसा नहीं करूंगा, उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन मामले की जांच करें।

03:07Mahakumbh 2025 में पहुंचे 'अनाज वाले बाबा', अनूठे हठयोग के पीछे है बड़ा कारण01:18महाकुंभ 2025: श्री शंभू पंच दशनाम अटल अखाड़े का छावनी प्रवेश, देखें क्या है खास?01:24Mahakumbh 2025 : ये कोई झरना नहीं... ये है संगम में जाने वाला नाला, चौंक गए लोग02:07गजब! इन साहब को मिलता है सरकारी मूंछ भत्ता, Mahakumbh 2025 में लगी है ड्यूटी01:52महाकुंभ 2025 का टॉप व्यू देख नहीं हटेगी आपकी नजर, जमीं पर उतरे दिखेंगे तारें!04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video