काशी में दोस्तों के साथ गंगा में स्नान करने पहुंचे छात्र, गहरे पानी मे जाने से दो छात्र डूबे

मुगलसराय के केंद्रीय विद्यालय के कुछ छात्र काशी के तुलसी घाट पर आज नहाने के लिए आये थे। उन्ही में से दो छात्र गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे जब तक छात्रों ने शोर मचाया दोनों छात्र डूब गए। जिसके बाद अन्य छात्रों ने पुलिस को सूचना दी, जिसपर मौके पर पहुंची भेलूपुर थाने की पुलिस ने एनडीआरएफ को सूचना दी और दोनों छात्रों के परिजनों को। मौके पर पहुंचे एनडीआरएफ के गोताखोरों ने दोनों छात्रों की तलाश शुरू कर दी है।  

वाराणसी: भेलूपुर थाना अंतर्गत तुलसी घाट पर स्नान करने पहुंचे मुगलसराय के केंद्रीय विद्यालय के छात्रों में से दो छात्र गहरे पानी में डूब गए। इस बात की सूचना अन्य छात्रों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने NDRF के गोताखोरों की मदद से डूबे हुए छात्रों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं छात्रों की सूचना पर घाट किनारे पहुंचे परिजनों के करुण-क्रंदन से माहौल गमगीन है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुगलसराय के केंद्रीय विद्यालय के कुछ छात्र तुलसी घाट पर आज नहाने के लिए आये थे। उन्ही में से दो छात्र गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे जब तक छात्रों ने शोर मचाया दोनों छात्र डूब गए, जिसके बाद अन्य छात्रों ने पुलिस को सूचना दी, जिसपर मौके पर पहुंची भेलूपुर थाने की पुलिस ने एनडीआरएफ को सूचना दी और दोनों छात्रों के परिजनों को। मौके पर पहुंचे एनडीआरएफ के गोताखोरों ने दोनों छात्रों की तलाश शुरू कर दी है।  

इस सम्बन्ध में मुग़लसराय के मानसनगर के रहने वाले छात्र विकास यादव ने बताया कि हम सात दोस्त यहां घूमने के लिए आये थे। सभी हाईस्कूल के छात्र हैं। नहाते समय दिवाकर मोदी निवासी रविनगर, मुगलसराय और अंकित यादव निवासी अलीनगर गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे, हम लोगों ने आवाज लगाई लेकिन जब तक लोग घाट से आ पाते दोनों डूब गए। 

वहीं अस्सी घाट के माझी भारत निषाद ने बताया कि हम लोग घाट पर बैठे थे तभी सूचना मिली को दो बच्चे यहां तुलसी घाट पर डूब रहे हैं, जिसपर हम लोग दौड़ के आये लेकिन तब तक दोनों डूब चुके थे। हमारे एक आदमी गंगा जी में कूदे भी पर उन्हें कोई नहीं मिला।

01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज