श्री कृष्ण जन्मस्थान मामले पर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज बोले- आताताइयों से मुक्त होने के बाद करेंगे दर्शन

तुलसी पीठाधीश्वर और पद्म विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने एक बड़ा बयान दिया है। वृंदावन की मलूक पीठ में चल रही रामकथा के दौरान उन्होंने भक्तों को कथा सुनाने के दौरान यह बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जब तक आताताइयों से मुक्त नहीं होगा श्रीकृष्ण जन्मस्थान, वह भगवान बांके बिहारी के दर्शन नहीं करेंगे। 

मथुरा: तुलसी पीठाधीश्वर और पद्म विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने एक बड़ा बयान दिया है। वृंदावन की मलूक पीठ में चल रही रामकथा के दौरान उन्होंने भक्तों को कथा सुनाने के दौरान यह बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जब तक आताताइयों से मुक्त नहीं होगा श्रीकृष्ण जन्मस्थान, वह भगवान बांके बिहारी के दर्शन नहीं करेंगे। 

वृंदावन स्थित मलूक पीठ में चल रही रामकथा में भक्तों को राम कथा सुना रहे चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज बड़ा बयान दिया है। कथा के दौरान भक्तों को व्यास पीठ पर बैठकर कथा सुना रहे थे। व्यास पीठ पर बैठकर उनकी जो पीड़ा है वह सनातन धर्म के लिए एक बार फिर छलक पड़ी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आताताइयों के द्वारा भगवान श्री कृष्ण के जन्म स्थान पर कब्जा किया गया है तब तक श्री कृष्ण जन्मस्थान उन लोगों से मुक्त नहीं हो जाता मैं भगवान बांके बिहारी के दर्शन नहीं करूंगा। उन्होंने कालिंद्री की दुर्दशा के बारे में भी भक्तों के साथ अपने विचार साझा किए। उन्होंने व्यासपीठ से बैठकर लोगों से भी उनके विचार मांगे और उन्होंने कहा कि हम सब यह प्रण लें कि जब तक श्री कृष्ण जन्मस्थान की 13.3 7 एकड़ भूमि मुक्त नहीं हो जाती वह भगवान के दर्शन के लिए नहीं जाएंगे। उनके इस विचार को सुनकर राम कथा सुन रहे भक्तों ने तालियां बजाकर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज का अभिवादन किया।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें