यूपी के गाजियाबाद में नौवीं की छात्रा के शोषण का मामला सामने आया है। यहां आरोपी टीचर दो साल तक उसके साथ इस वारदात को अंजाम देता रहा। घटना के बाद लोगों में नाराजगी है।
गाजियाबाद के नन्दग्राम थाना इलाके में गुरु के पेशे को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद शिक्षकों में भी काफी आक्रोश देखा जा रहा है। यहां एक गुरु ने अपने ही छात्रा के साथ डरा धमकाकर रेप की घटना को अंजाम दिया। इस मामले के सामने आने से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया।
दरअसल नंदग्राम थाना इलाके के रहने वाली एक युवती का आरोप है कि 2 साल से उसका शिक्षक उसके साथ डरा धमका कर रेप की घटना को अंजाम देता रहा। जब उसने इस घटना की पूरी जानकारी अपने परिजनों को बताई तो पुलिस ने इस मामले में पीड़ित परिवार के शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।