हरदोई में चोरों का आतंक जारी, घर में घुसकर नकदी और जेवरात पर किया हाथ साफ 

यूपी के हरदोई में चोरी की घटना सामने आई। यहां घर में घुसे चोरों ने नकदी और जेवरात पर हाथ साफ किया। मामले को लेकर स्थानीय थाना पुलिस को भी सूचना दी गई है। मामले की जांच जारी है। 

हरदोई की बिलग्राम तहसील क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने मकान में घुसकर नकदी सहित लाखों का जेवर चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी पीड़ित को जब हुई सुबह दूसरे कमरे में मोबाइल उठाने गया तब देखा सामान बिखरा पड़ा था और जेवरात चोरी हो गए। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।

आपको बता दें कोतवाली क्षेत्र के बेरिया का मजरा कटरा निवासी गौतम कुशवाहा पुत्र महादेव के घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर 15000 की नदी 2 जोड़ी पायल, दो अंगूठी, झाला, बेहशर, मंगलसूत्र, हाफ पेटी,कंध, मांग मेदी, सहित घरेलू सामान चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी जब हुई जब पीड़ित सुबह कमरे में लगा मोबाइल उठाने गया। तब देखा कि सामान चोरी था। घटना की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। वही एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया मकान में दरवाजा नहीं लगे थे। घटना की जानकारी हुई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें