यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए अपने परंपरागत हस्तशिल्पी, कारीगर, कुली और श्रमिकों को अगले चार महीने तक 500 रुपये प्रति महीने भरण पोषण भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान पलायन की स्थिति किसी के सामने ना आने पाए, इसलिए सरकार ने यह फैसला लिया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) की योगी सरकार (Yogi government) ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण (Covid 19) की तीसरी तहर को देखते हुए परंपरागत हस्तशिल्पी, कारीगरों, कुली और श्रमिकों को 500 रुपये महीने भरण पोषण भत्ता देने का ऐलान किया है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए अपने परंपरागत हस्तशिल्पी, कारीगर, कुली और श्रमिकों को अगले चार महीने तक 500 रुपये प्रति महीने भरण पोषण भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान पलायन की स्थिति किसी के सामने ना आने पाए, इसलिए सरकार ने यह फैसला लिया है।
योगी सरकार ने बांटा 4 हजार करोड़ का ऋण
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर 4,314 करोड़ रूपये का ऋण वितरित किया। उन्होंने यह ऋण 'स्वरोजगार संगम' कार्यक्रम के अंतर्गत 5,06,995 लाभार्थियों को दिया है।
सीएम ने किसानों को बिजली में 50 प्रतिशत की छूट देने का ऐलान किया है। किसानों को निजी नलकूप हेतु विद्युत दरों में वर्तमान दरों के सापेक्ष 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी। CMO ने कहा है कि किसानों की सुविधा और समृद्धि के लिए संकल्पित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने निजी नलकूप हेतु विद्युत दरों में वर्तमान दरों के सापेक्ष 50 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है।