मुरादाबाद की थाना सिविल लाइन पुलिस ने एक ऐसे प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। जिसने अपने प्यार की खातिर पति की हत्या करने की साजिश रचते हुए उसे मौत के घाट उतरवा दिया है। पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ने मीडिया के सामने दोनो को पेश कर दिया है।
मुरादाबाद की थाना सिविल लाइन पुलिस ने एक ऐसे प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। जिसने अपने प्यार की खातिर पति की हत्या करने की साजिश रचते हुए उसे मौत के घाट उतरवा दिया है। पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ने मीडिया के सामने दोनो को पेश कर दिया है।
दरअसल पूरा मामला थाना सिविल लाइन इलाके के महलकपुर का है। जंहा पर कुसुम पाल उर्फ गीता ने विगत 10 मई को अपने पति निपेन्द्र की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। लेकिन पूरे घटनाक्रम का खुलासा उस वक्त हो गया। जब पुलिस की सर्विलांस टीम ने गांव के ही नीरज नाम के व्यक्ति से कुसुम की लंबी बातचीत की डिटेल्स चेक़ की और शक के आधार पर नीरज से पूछताछ की तो पूरा मामला ही साफ हो गया। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मृतक की पत्नी और आरोपी एक दूसरे को लंबे समय से जानते है और इन्होंने और दो आरोपियों के साथ मिलकर निपेन्द्र की हत्या कर दी थी। इस मामले में इन दोनों के अलावा और दो नामजद है जो अभी फरार चल रहे है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।