Special Report: राम मंदिर की आधार शिला रखे दो वर्ष हुए पूरे, जानिए कहां तक पहुंचा मंदिर

राममंदिर की आधार शिला रखने के दो वर्ष पूरे हो गए। आज की तारीख यानी 5 अगस्त 2020 को पीएम नरेंद्र मोदी ने रामजन्मभूमि परिसर में विशेष पूजन कर मंदिर निर्माण की आधारशिला काम का श्रीगणेश किया था।  ऐसे में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शुक्रवार को ताजा अपडेट्स मीडियाकर्मियों से साझा की। मंदिर का सुपर स्ट्रक्चर बनना शुरू हो गया। नींव और चबूतरा पहले से बनकर तैयार हैं।
 

अयोध्या: राममंदिर की आधार शिला रखने के दो वर्ष पूरे हो गए। आज की तारीख यानी 5 अगस्त 2020 को पीएम नरेंद्र मोदी ने रामजन्मभूमि परिसर में विशेष पूजन कर मंदिर निर्माण की आधारशिला काम का श्रीगणेश किया था। दो वर्षों में मंदिर की प्लिंथ यानी फर्श का काम लगभग 90 %पूरा हो गया है। 15 अगस्त के बाद से  सुपरस्ट्रक्चर यानी गर्भगृह के निर्माण का काम तेजी से शुरू हो जाएगा। ट्रस्ट का मानना है 2023 के अंत तक रामलला को भब्य गर्भगृह में प्राणप्रतिष्ठित कर विराजमान करा दिए जाएंगे। राममंदिर 3 तल का होगा। मंदिर की लंबाई 360 फीट और चौड़ाई 235 फीट के साथ ऊंचाई 161 फीट की होगी। मंदिर 366 स्तंभों पर खड़ा होगा। उन्होंने बताया भूतल पर 160  प्रथम पर 132 और दूसरे तल पर 74 स्तंभ लगेंगे। मंदिर निर्माण का कार्य 15 जनवरी 2021 को तेज गति से प्रारंभ हो गया था। लगभग 50 फीट चट्टान नुमा नींव पर फर्श का निर्माण अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया मंदिर में प्रवेश द्वार की दाहिनी तरफ गणेश जी और बाई तरफ हनुमान जी का मंदिर बनना है। 70 एकड़ राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर के साथ श्रद्धालुओं को हरियाली भी दिखाई पड़ेगी। इसके लिए रामायण कालीन वृक्षों को लगाए जाने की योजना है ।साथ ही यात्री सुविधाओं के भी इंतजाम होंगे।

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी
Read more