हरियाणा के जींद की रहने वाली बुजुर्ग महिला हर की पौड़ी पर स्नान कर रही थीं। इसी दौरान वहां कुछ युवा ऊंचे पुल से गंगा में छलांग लगा रहे थे, जिनको देख बुजुर्ग महिला को भी भी अपने पुराने दिन याद आ गए और वह जोश में आ गईं। देखते-देखते वह भी पुल पर पहुंचीं और सीधे गंगा में छलांग लगा दी।
हरिद्वार: हर की पौड़ी पुल से गंगा में छलांग लगाने वाली दादी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस उम्र में उफनाती गंगा नदी में बेखौफ छलांग लगाना और तैरते हुए किनारे लग जाना वाकई हैरान कर देने वाला है। हर की पौड़ी से बिना किसी डर के गंगा में छलांग लगने वाली इस बुजुर्ग महिला की उम्र करीब 70 साल से अधिक की होगी। इस उम्र में सही से चल-फिर पाना ही मुश्किल होता है। ऐसे में गंगा जी में छलांग लगा देना बड़ी बात है।
बताया जा रहा है कि हरियाणा के जींद की रहने वाली बुजुर्ग महिला हर की पौड़ी पर स्नान कर रही थीं। इसी दौरान वहां कुछ युवा ऊंचे पुल से गंगा में छलांग लगा रहे थे, जिनको देख बुजुर्ग महिला को भी भी अपने पुराने दिन याद आ गए और वह जोश में आ गईं। देखते-देखते वह भी पुल पर पहुंचीं और सीधे गंगा में छलांग लगा दी।