यूपी के उन्नाव में गंगा स्नान कर वापस आ रहे लोग हादसे का शिकार हो गए। इस बीच बड़ी लापरवाही देखने को मिली कि ट्रैक्टर ट्रॉली में सवारियों को ढोकर ले जाया जा रहा था।
उन्नाव जनपद में गंगा स्नान से वापस आ रहे चाचा भतीजे हादसे का शिकार हो गए। बताया गया कि बाइक सवार लोग बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए थे। बांगरमऊ कोतवाली इलाके के बिल्लौ मार्ग पर यह हादसा हुआ।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की। इस बीच बड़ी लापरवाही यह देखने को मिली की ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवारी ढोकर ले जाई जा रही थीं। ज्ञात हो कि पहले सामने आई कई घटनाओं के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली से सवारी ले जाने पर रोक लगाई गई थी। हालांकि उसके बाद भी यहां नियमों की धज्जियां उड़ने का मामला सामने आय़ा।