उन्नाव: मामूली कहासुनी के बाद जमकर चली लाठियां, दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल 

यूपी के उन्नाव में दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। दोनों ही पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग इस घटना में घायल बताए जा रहे हैं। मामले को लेकर पुलिस पड़ताल में जुटी है। 

उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली इलाके में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चली है। इस घटना में 6 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी है। जानकारी के अनुसार दो पक्षों में किसी बात को लेकर पिछले कई दिनों से झगड़ा चल रहा था। इसी बीच दोनों पक्ष एक दूसरे के आमने सामने आ गए।  हालांकि, स्थानीय लोगों ने मारपीट की इस घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। वहीं, इस मामले में पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों के प्रार्थना पत्र लेकर जांच की जा रही है। मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 

आपको बता दें कि बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जमुनिया बंगर गांव निवासी परशुराम उम्र 35 पुत्र कन्हैया लाल, सुदामा उम्र 40 पुत्र रामपाल,व 70 वर्षी बुजुर्ग महिला मखाना पत्नी कन्हैया लाल आदि लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ता देख दोंनों ही पक्ष के भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर लाठी डंडे से लैस होकर पहुंच गए। इसी दौरान अचानक दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे से लैस होकर वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते उनके साथ मारपीट करने लगे। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी हो रही थी। इसी दौरान अचानक लाठियां बरसने लगी। हालांकि, दोनों ओऱ से हुई लाठीबाजी में कई लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video