महिला टीचर ने हैवानियत की सारी हदें की पार, बेरहमी से पीटने पर छात्र अस्पताल में हुआ भर्ती

यूपी के जिले उन्नाव में महिला टीचर ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। कक्षा तीन के छात्र को बेरहमी से पीटा कि उसको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। 20 दिनों से जिंदगी और मौत के बीच छात्र जूझ रहा है। वहीं परिजन आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव में महिला टीचर ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी है। छात्र को इस कदर पीटा की बीस दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। कक्षा तीन में अखिल शर्मा शहर के माया इंटनेशनल स्कूट में पढ़ाई करता है। उसके घरवालों ने कानपुर के हैलट में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने बच्ची की नाजुक हालत देखकर लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया। बेटे की इस हालत का जिम्मेदार आरोपी शिक्षक के खिलाफ परिजनों ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग कर रहे है। 

छात्र बीस दिनों से जिंदगी और मौत से लड़ रहा है और छात्र का पीजीआई में इलाज चल रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि छात्र पर टीचर का सितम पहले बैठाया और फिर मैदान में ले जाकर बेरहमी से पीटा। 10 वर्षीय अखिल अभी तक बोल नहीं पाया और उसे नली के द्वारा जूस पिलाया जा रहा है। शहर के बांगरमऊ संडीला मार्ग पर स्थित माया इंटरनेशनल स्कूल में टीचर के पद पर कार्यरत मोनिका शर्मा की करतूत की वजह से छात्र की ऐसी हालत हुई है। ऐसा बताया जा रहा है कि होमवर्क पूरा नहीं होने की वजह से छात्र की पिटाई की थी। इसके अलावा पीड़ित छात्र के पिता को स्कूल प्रबंधक की ओर से लगातार धमकियां भी मिल रही है। 

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video