जिला प्रशासन भले ही लगातार बैठक कर नाले और नालियों की सफाई की बात कर रहा था पर बारिश ने पूरी पोल खोलकर रख दी। बदरका पुलिस चौकी से लेकर जिले के कई स्थानों पर भीषण जलभराव हो गया, जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
आजमगढ़: सुबह से हो रही मानसून की पहली बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिलती दिख रही है। लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहाना हो गया है। सुबह से हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त होता नजर आ रहा है। लोग अपने गंतव्य स्थलों को भीगते जाते दिखे। जिले की जनता को बिजली संकट से भी राहत मिलेगी। पहली बारिश ने ही नगर पालिका की पोल खोलकर रख दी। जिला प्रशासन भले ही लगातार बैठक कर नाले और नालियों की सफाई की बात कर रहा था पर बारिश ने पूरी पोल खोलकर रख दी। बदरका पुलिस चौकी से लेकर जिले के कई स्थानों पर भीषण जलभराव हो गया, जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।