कानपुर हिंसा से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखिए कैसे दंगाई मचा रहे उत्पात

देर रात बेकनगंज थाने में तीन एफआईआर दर्ज कराई गई। इसमें घटना में घायल मुकेश समेत अन्य पीड़ितों की तरफ से पहली एफआईआर, नई सड़क और दादामियां चौराहा पर पुलिस पर हमला करने व उपद्रव करने के मामले में पुलिस ने वादी बनकर दो एफआईआर दर्ज कराई है।

कानपुर: हिंसा से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में दंगई उत्पात मचाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि देर रात बेकनगंज थाने में तीन एफआईआर दर्ज कराई गई। इसमें घटना में घायल मुकेश समेत अन्य पीड़ितों की तरफ से पहली एफआईआर, नई सड़क और दादामियां चौराहा पर पुलिस पर हमला करने व उपद्रव करने के मामले में पुलिस ने वादी बनकर दो एफआईआर दर्ज कराई है।

इन लोगों के नाम शामिल
तीन एफआईआर में पुलिस ने जौहर फैंस एसोसिएशन के हयात जफर हाशमी, एहतशाम कबाड़ी, जीशान, आकिब, निजाम कुरेशी,अजिजुर, अमिर जावेद अंसारी समेत 40 को नामजद किया गया है। वहीं एक हजार अज्ञात को शामिल किया गया है। इनके खिलाफ धारा 147, 148 (बलवा), 149(जनसमूह द्वारा अपराध करना), 153(धर्मस्थान आदि से अपराध करना), 307(जान से मारने का प्रयास), 323(मारपीट), 504, 506(जान से मारने की धमकी देना), 332(लोकसेवक को डराना धमकाना), 333 (लोकसेवक को कर्तव्य करने से रोकना), 353 (सरकारी कार्य में बाधा) व 7 क्रिमिनल लॉ एमेंडमेंट एक्ट के तहत रिपोर्ट की है।

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी