मथुरा में मैडम जी का वीडियो वायरल: पानी में खड़े होकर बच्चों ने संभाली कुर्सियां, उसपर चढ़ स्कूल पहुंची टीचर

वीडियो सामने आने के बाद इसकी पड़ताल की गई। पता चला कि इस स्कूल में 7 टीचर हैं। इसमें से 4 महिला टीचर, जबकि 3 पुरूष टीचर हैं। मंगलवार को पानी बरसने की वजह से 7 टीचर्स में से सिर्फ सहायक अध्यापिका पल्लवी ने बच्चों से कुर्सी का पुल बनवा कर गंदे पानी को पार किया था।

मथुरा: एक सरकारी स्कूल में बरसात का पानी भर गया। इससे पूरा स्कूल तालाब सा बन गया। इसके बाद टीचर्स को आने जाने में दिक्कत होने लगी। पैर गंदे न हों जाएं, इसके लिए एक महिला टीचर ने छोटे-छोटे बच्चों से कुर्सियों का पुल बनवाया। फिर कुर्सियों पर चढ़कर गेट से स्कूल के बरामदे तक पहुंची। मामला मथुरा के बलदेव ग्राम पंचायत दघेटा के प्राथमिक विद्यालय का है। इसका वीडियो सामने आया है।

वीडियो सामने आने के बाद इसकी पड़ताल की गई। पता चला कि इस स्कूल में 7 टीचर हैं। इसमें से 4 महिला टीचर, जबकि 3 पुरूष टीचर हैं। मंगलवार को पानी बरसने की वजह से 7 टीचर्स में से सिर्फ सहायक अध्यापिका पल्लवी ने बच्चों से कुर्सी का पुल बनवा कर गंदे पानी को पार किया था। गेट से स्कूल के बरामदे तक भरे पानी को देख कर उन्होंने बच्चों से स्कूल की कुर्सियां पानी में रखवाई थी। पल्लवी को नौकरी करते हुए अभी डेढ़ साल ही हुए हैं।

05:08'हम सत्ता के लिए नहीं आए हैं...', CM Yogi Adityanath ने अयोध्या में दिया दमदार भाषण02:29Meerut Murder Case : Saurabh Rajput हत्याकांड के पीछे 'काला जादू' ? SSP Vipin Tada ने बताया सच04:30किसानों के सवाल पर अखिलेश यादव ने दी शॉकिंग न्यूज, फिर कहा...02:33Meerut Murder Case: Saurabh की हत्या के बाद पत्नी Muskaan-प्रेमी को लोगों ने पीटा, वकील ने क्या कहा06:23Meerut Murder Case: Saurabh Rajput की मां और बहन ने खोले Muskaan के कई चौंकाने वाले राज02:21सांसद Rakesh Rathore को रेप केस में मिली जमानत, जेल से छूटते ही क्या कह दिया ? । Sitapur । Congress01:40'देश नहीं करेगा स्वीकार...' बृजभूषण शरण सिंह ने औरंगजेब को बताया क्रूर आतंकी03:08Dimple Yadav ने BJP सरकार पर साधा निशाना, बोलीं “स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है”02:00Sambhal में होली के गीतों पर जमकर झूमे CO अनुज चौधरी, जमकर किया डांस02:13परिवार के साथ Ayodhya पहुंचे पूर्व Cricketer VVS Laxman, Saryu Ghat पर की आरती