मथुरा में मैडम जी का वीडियो वायरल: पानी में खड़े होकर बच्चों ने संभाली कुर्सियां, उसपर चढ़ स्कूल पहुंची टीचर

वीडियो सामने आने के बाद इसकी पड़ताल की गई। पता चला कि इस स्कूल में 7 टीचर हैं। इसमें से 4 महिला टीचर, जबकि 3 पुरूष टीचर हैं। मंगलवार को पानी बरसने की वजह से 7 टीचर्स में से सिर्फ सहायक अध्यापिका पल्लवी ने बच्चों से कुर्सी का पुल बनवा कर गंदे पानी को पार किया था।

मथुरा: एक सरकारी स्कूल में बरसात का पानी भर गया। इससे पूरा स्कूल तालाब सा बन गया। इसके बाद टीचर्स को आने जाने में दिक्कत होने लगी। पैर गंदे न हों जाएं, इसके लिए एक महिला टीचर ने छोटे-छोटे बच्चों से कुर्सियों का पुल बनवाया। फिर कुर्सियों पर चढ़कर गेट से स्कूल के बरामदे तक पहुंची। मामला मथुरा के बलदेव ग्राम पंचायत दघेटा के प्राथमिक विद्यालय का है। इसका वीडियो सामने आया है।

वीडियो सामने आने के बाद इसकी पड़ताल की गई। पता चला कि इस स्कूल में 7 टीचर हैं। इसमें से 4 महिला टीचर, जबकि 3 पुरूष टीचर हैं। मंगलवार को पानी बरसने की वजह से 7 टीचर्स में से सिर्फ सहायक अध्यापिका पल्लवी ने बच्चों से कुर्सी का पुल बनवा कर गंदे पानी को पार किया था। गेट से स्कूल के बरामदे तक भरे पानी को देख कर उन्होंने बच्चों से स्कूल की कुर्सियां पानी में रखवाई थी। पल्लवी को नौकरी करते हुए अभी डेढ़ साल ही हुए हैं।

03:08Dimple Yadav ने BJP सरकार पर साधा निशाना, बोलीं “स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है”02:00Sambhal में होली के गीतों पर जमकर झूमे CO अनुज चौधरी, जमकर किया डांस02:13परिवार के साथ Ayodhya पहुंचे पूर्व Cricketer VVS Laxman, Saryu Ghat पर की आरती02:37CM Yogi ने जबरदस्त अंदाज़ में खेली Holi, आयीं खूबसूरत झलकियां06:53UP Dy CM केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी वर्कर्स के साथ मनाई होली03:02Mathura में श्री कृष्ण जन्मभूमि के बाहर जमकर खेली गई होली, झूमते दिखे श्रद्धालु04:15'सबसे पहले ताजमहल को गिरा दो...', Maulana Shahabuddin Razvi ने क्यों कहा ऐसा...03:16Aligarh में Holi से पहले तिरपाल से ढकी गईं मस्जिदें, सुनिए क्या बोले मुस्लिम?02:29होली और जुमे की नमाज के लिए तैयार नोएडा पुलिस, DCP राम बदन सिंह ने बताया क्या है प्लान06:11'सिर्फ 7 दिन और, 8वें दिन..', Swami Avimukteshwaranand सरस्वती ने सभी पार्टियों को दी खतरनाक धमकी