सांड इनता बेकाबू हो गया कि दीवार से टकराकर नीचे गिर गया। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से सांड की गर्दन से साइकिल निकाली। यूपी के आगरा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इस घटना के बाद प्रशासन को दोषी ठहरा रहे हैं
वीडियो डेस्क। यूपी के आगरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां एक सांड की गर्दन साइकिल में फंस गई जिसके बाद सांड छटपटाते हुए इधर उधर भागने लगा। सांड की वजह से पूरे बाजार में अफरा तफरी मच गई। मामला थाना डौकी इलाके का है। जहां सब्जी मंडी में एक शख्स साइकिल खड़ी कर सब्जी खरीद रहा था। तभी सांड वहां आया और साइकिल में मुंह फंसाकर सब्जी खाने का प्रयास करने लगा लेकिन सांड की गर्दन साइकिल में फंस गई। जिसके बाद सांड छटपटाने लगा। सांड इनता बेकाबू हो गया कि दीवार से टकराकर नीचे गिर गया। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से सांड की गर्दन से साइकिल निकाली।