91 फीसदी करोड़पति विधायक करेंगे गरीबों के हित की बात, जानिए कैसे

यूपी के 403 विधायक में से 91 फीसदी यानी की 366 विधायक करोड़पति हैं। इनके पास 1 करोड़ या उससे भी अधिक की संपत्ति है। विधायकों की औसतन संपत्ति की बात हो तो वह 8.06 करोड़ रुपए है। वहीं अगर सबसे अमीर विधायकों की बात हो तो उसमें अमित अग्रवाल(बीजेपी), मोहम्मद नासिर(सपा), और राकेश पांडेय(सपा) का नाम शामिल है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सभी दल मंथन में लगे हुए हैं। विधानसभा चुनाव के बाद जीते हुए उम्मीदवारों को लेकर एक विश्लेषण एडीआर की ओर से तैयार किया गया है। जिसके बाद विधानसभा में यूपी के हर वर्ग की आवाज उठाने वाले उम्मीदवारों की आपराधिक छवि, संपत्ति समेत कई अहम जानकारियों को साझा किया गया है। यूपी चुनाव में जीत दर्ज करने वालों में 51 फीसदी से ज्यादा दागी विधानसभा पहुंच चुके हैं। यही नहीं जनता ने 91 फीसदी करोड़पति उम्मीदवारों को चुनकर विधानसभा भेजा है। 

91 फीसदी करोड़पति करेंगे गरीबों की बात 
यूपी के 403 विधायक में से 91 फीसदी यानी की 366 विधायक करोड़पति हैं। इनके पास 1 करोड़ या उससे भी अधिक की संपत्ति है। विधायकों की औसतन संपत्ति की बात हो तो वह 8.06 करोड़ रुपए है। वहीं अगर सबसे अमीर विधायकों की बात हो तो उसमें अमित अग्रवाल(बीजेपी), मोहम्मद नासिर(सपा), और राकेश पांडेय(सपा) का नाम शामिल है। अमित अग्रवाल के पास 148 करोड़ रुपए, मोहम्मद नासिर के पास 60 करोड़ और राकेश पांडेय के पास 59 करोड़ की संपत्ति है। 
 

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी