यूपी के 403 विधायक में से 91 फीसदी यानी की 366 विधायक करोड़पति हैं। इनके पास 1 करोड़ या उससे भी अधिक की संपत्ति है। विधायकों की औसतन संपत्ति की बात हो तो वह 8.06 करोड़ रुपए है। वहीं अगर सबसे अमीर विधायकों की बात हो तो उसमें अमित अग्रवाल(बीजेपी), मोहम्मद नासिर(सपा), और राकेश पांडेय(सपा) का नाम शामिल है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सभी दल मंथन में लगे हुए हैं। विधानसभा चुनाव के बाद जीते हुए उम्मीदवारों को लेकर एक विश्लेषण एडीआर की ओर से तैयार किया गया है। जिसके बाद विधानसभा में यूपी के हर वर्ग की आवाज उठाने वाले उम्मीदवारों की आपराधिक छवि, संपत्ति समेत कई अहम जानकारियों को साझा किया गया है। यूपी चुनाव में जीत दर्ज करने वालों में 51 फीसदी से ज्यादा दागी विधानसभा पहुंच चुके हैं। यही नहीं जनता ने 91 फीसदी करोड़पति उम्मीदवारों को चुनकर विधानसभा भेजा है।
91 फीसदी करोड़पति करेंगे गरीबों की बात
यूपी के 403 विधायक में से 91 फीसदी यानी की 366 विधायक करोड़पति हैं। इनके पास 1 करोड़ या उससे भी अधिक की संपत्ति है। विधायकों की औसतन संपत्ति की बात हो तो वह 8.06 करोड़ रुपए है। वहीं अगर सबसे अमीर विधायकों की बात हो तो उसमें अमित अग्रवाल(बीजेपी), मोहम्मद नासिर(सपा), और राकेश पांडेय(सपा) का नाम शामिल है। अमित अग्रवाल के पास 148 करोड़ रुपए, मोहम्मद नासिर के पास 60 करोड़ और राकेश पांडेय के पास 59 करोड़ की संपत्ति है।