वीडियो डेस्क। राम की नगरी अयोध्या में बड़ा हादसा हो गया। यहां नेशनल हाईवे 27 पर एक यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलट गई। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वीडियो डेस्क। राम की नगरी अयोध्या में बड़ा हादसा हो गया। यहां नेशनल हाईवे 27 पर एक यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलट गई। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर मौके पर आलाधिकारी भी पहुंचे स्थिती का जायजा लेकर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी घटना की जनकारी ली है। मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताई घटना की पूरी भयावह कहानी।