वीडियो डेस्क। बीएचयू स्थित भारत कला भवन का केंद्रीय कक्ष सोमवार को शिवमय हो गया। कला भवन की उपनिदेशक डॉ जसमिंदर कौर की देखरेख में भगवान शिव के विविध स्वरूप की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन रेक्टर प्रो वीके शुक्ल ने किया।
वीडियो डेस्क। बीएचयू स्थित भारत कला भवन का केंद्रीय कक्ष सोमवार को शिवमय हो गया। कला भवन की उपनिदेशक डॉ जसमिंदर कौर की देखरेख में भगवान शिव के विविध स्वरूप की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन रेक्टर प्रो वीके शुक्ल ने किया। प्रदर्शनी के दौरान राजघाट और अहिछत्रपुर से खोदाई में मिले भगवान शिव के चौथी सदी ईसापूर्व से लेकर 18वीं सदी ईसापूर्व तक की मूर्तियों के साथ अलग अलग मुद्राओं के चित्र भी प्रदर्शित किए गए हैं। युवाओं के समूह इन चित्रों और मूर्तियों को मंत्रमुग्ध होकर देखते रहे।