वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तीन शिक्षिकाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया है। वीडियो यूपी के हमीरपुर के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल का है। जहां शिक्षिकाओं में मारपीट और गाली गलौज भी हुई।
वीडियो डेस्क। यूपी के हमीरपुर जिले के कुरारा कस्बे में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय का वीडियो वायरल हो रहा है। जहां विद्यालय में महिला शिक्षिकाओं के बीच जमकर मारपीट हुई। गाली गालौज भी की गई। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज का भी सम्मान नहीं किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तीन शिक्षिकाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया है। वीडियो रविवार का है इस दिन गांधी जयंती भी थी। लेकिन शिक्षिकाओं ने इस बात का लिहाज नहीं किया। मारपीट के दौरान राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान नहीं किया। छात्रों के सामने ही शिक्षिकाएं भिड़ने लगीं।