उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और कुशीनगर जिले की पडरौना सदर विधानसभा से तीन बार से विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य ने विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav) के ऐन वक्त बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए पार्टी छोड़ दी। इस्तीफे के बाद उनकी विधानसभा क्षेत्र के कुछ कुशवाहा सामज के लोगों ने आक्रोश दर्ज कराया है। लोगों ने कहा कि केशव मौर्य के जाने पर बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
कुशीनगर: श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के बीजेपी (BJP) छोड़ने पर कुशीनगर (Kushinagar) में पार्टी कार्यकताओं ने जमकर खुशी का इजहार किया और मिठाई बांटी। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और कुशीनगर जिले की पडरौना सदर विधानसभा से तीन बार से विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य ने विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav) के ऐन वक्त बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए पार्टी छोड़ दी। इस्तीफे के बाद उनकी विधानसभा क्षेत्र के कुछ कुशवाहा सामज के लोगों ने आक्रोश दर्ज कराया है। लोगों ने कहा कि केशव मौर्य के जाने पर बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
मंत्री पद से दिया इस्तीफा
बता दे कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा दिया. विधानसभा चुनाव 2017 से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने बहुजन समाज पार्टी को छोड़ा था और फिर कुछ दिन बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। एक बार फिर 2022 विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ राजनीतिक गलियारे की सरगर्मी बढ़ा दिया है। इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य की अखिलेश यादव के साथ एक फोटो भी सामने आई जिसमें अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा में आने का लिए स्वागत किया।