वीडियो डेस्क। रविवार शाम रामनवमी के मौके पर जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में वामपंथी छात्र संगठन और हिंदूवादी छात्र संगठन एबीवीपी के बीच झड़प हो गई। छात्र संगठनों के बीच मांसाहारी खाने को लेकर झगड़ा हुआ। वहीं इस झगड़े की आंच BHU तक पहुंची।
वीडियो डेस्क। रविवार शाम रामनवमी के मौके पर जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में वामपंथी छात्र संगठन और हिंदूवादी छात्र संगठन एबीवीपी के बीच झड़प हो गई। छात्र संगठनों के बीच मांसाहारी खाने को लेकर झगड़ा हुआ। वहीं इस झगड़े की आंच BHU तक पहुंची। जहां सिंह द्वार पर एवीबीपी ने विरोध प्रदर्शन किया। avbp के कार्यकर्ताओ ने वामपंथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं में जेएनयू में हुई घटना का आक्रोश दिखा। वामपंथ की कब्र खुदेगी बीएचयू की धरती से जैसे नारे एवीबीपी कार्यकर्ताओ ने लगाए।